उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा प्राधिकरण के CEO की बड़ी कार्रवाई, परमिशन नहीं देने पर दो बाबू हुए सस्पेंड

नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो बाबुओं को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड बाबुओं ने आवंटित भूखंड के लिए आवंटी को मॉरगेज परमिशन समय पर जारी नहीं किया था.

नोएडा प्राधिकरण के दो बाबू सस्पेंड.

By

Published : Sep 19, 2019, 4:09 PM IST

नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो बाबुओं को सस्पेंड कर दिया है. प्लॉट सेक्शन में तैनात सुभाष चंद्र नेमिष और राजकुमार राणा को निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.

नोएडा प्राधिकरण के CEO की बड़ी कार्रवाई, परमिशन नहीं देने पर दो बाबू हुए सस्पेंड.

4 लाख 96 हजार रुपये का ठोका था जुर्माना
सस्पेंड बाबुओं ने आवंटित भूखंड के लिए आवंटी को मॉरगेज परमिशन समय पर जारी नहीं किया था. समय बीतने के बाद जो परमिशन भेजी गई, वो भी गलत थी. इसी वजह से आवंटी डिफाल्टर हो गया और उस पर बैंक ने 4 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. राहत के लिए जब आवंटी ने प्लॉट सेक्शन से आपत्ति जताई तो उसकी सुनवाई अधिकारियों से लेकर बाबू तक ने नहीं की. मजबूरन आवंटियों को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. कोर्ट का आदेश आने के बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक ने मामले में सही जानकारी का पता लगाया और तुरंत दोनों बाबुओं को सस्पेंड कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः-दिल्ली-NCR में हड़ताल पर ट्रांसपोर्टर, नोएडा में DTC बस को रोका

कोर्ट ने आंवटी के हक में दिया फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण की ओर से लेफ्ट ओवर लोड स्कीम के तहत भूखंड-सी 63 सेक्टर 100 आवंटी को आवंटित किया गया. आवंटन शर्तों के अनुसार उसने तीसरे जीरकम प्राधिकरण खाते में जमा करा दी. नियमानुसार कुल आवंटन राशि को 70 दिन में जमा करना था. ऐसे में बैंक से लोन लेने के लिए प्राधिकरण के लिए आवेदन किया. लेकिन समय पर नहीं मिलने के बाद बैंक डिफॉल्टर घोषित करते हुए उस पर जुर्माना लगा दिया. जिसपर आवंटी कोर्ट चला गया और कोर्ट ने उसके पक्ष में आदेश जारी कर दिया. कोर्ट के आदेशों पर संज्ञान लेते हुए सीईओ अथॉरिटी ने दोनों बाबू को सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details