ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेस-वे पर ईकोटेक-1 कोतवाली इलाके में खड़ी कार में पीछे से आ रही एक अन्य कार की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन नाइजीरियन नागरिकों के साथ ही एक युवती गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. फिलहाल सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पता चला है कि एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर गाड़ी खड़ी थी. यह दोनों ही कार नोएडा से आगरा जा रही थी. ट्रैवलर कार में सवार 9 लोग पश्चिम बंगाल से मथुरा आए और आगरा जा रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी खराब हो गई थी और वह गाड़ी बनवाने के लिए रोड किनारे खड़े थे। इसी दौरान विदेशी मूल के नागरिकों की गाड़ी तेज रफ्तार से आई और ट्रैवलर कार में जोरदार टक्कर मार दी.