उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गौतमबुद्ध नगर: गाड़ी पर जाति और धर्म लिखवाया तो खैर नहीं, काटा जा रहा चालान

By

Published : Jan 1, 2021, 9:55 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले में ट्रैफिक विभाग ने अभियान चलाकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जो लोग जाति या धर्म गाड़ियों के शीशे और नंबर प्लेट पर लिखवाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ फिलहाल चालान किया जा रहा है.

गाड़ी पर जाति और धर्म लिखवाए तो खैर नहीं.
गाड़ी पर जाति और धर्म लिखवाए तो खैर नहीं.

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक विभाग लगातार अभियान चला रहा है, जिसमें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो लोग अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट या शीशों पर जाति और धर्म लिखवाकर चलना अपनी शान समझते हैं. नंबर प्लेट की जगह जाति और धर्म लिखवा कर घूमने वालों की गाड़ियों को सीज कर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.

गाड़ी पर जाति और धर्म लिखवाए तो खैर नहीं.

ट्रैफिक विभाग के टीआई का क्या है कहना
ट्रैफिक विभाग के चलाए गए अभियान के संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान कुछ दिनों से शुरू किया गया है. इसके जरिए मोटर वैकिल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं:-नोएडा में समाप्त हुआ यातायात माह, लोगों को किया गया जागरूक

साथ ही जो लोग नंबर प्लेट पर नंबर की जगह जाति और धर्म के साथ ही अन्य कुछ भी लिखवा रहे हैं, उनकी गाड़ियों को सीज करने का भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details