उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने वापस लौटाया - Delhi-Noida border traffic

दिल्ली से भारी संख्या में वाहन नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए ये चुनौती बन गया है. फिलहाल जिन भी वाहन चालकों के पास गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए पास नहीं है. उन्हें एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

By

Published : May 19, 2020, 9:05 PM IST

नोएडा:लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन दिल्ली-नोएडा बॉर्डर की सड़कों पर वाहनों की काफी भीड़ बढ़ गई है. आवाजाही पर असमंजस के बीच बड़ी संख्या में लोग वाहन लेकर सड़कों पर उतर आए. इस वजह से डीएनडी और कालिंदी कुंज मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सैकड़ों की संख्या में वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

असमंजस की बनी स्थिति
वाहनों के दबाव में पुलिसकर्मी बेबस नजर आ रहे हैं. दिल्ली से भारी संख्या में वाहन नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए ये चुनौती बन गया. फिलहाल जिन भी वाहन चालकों के पास गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए पास नहीं है. उन्हें एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

वाहन चालकों को दिल्ली वापस लौटाया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बिना पास के आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details