उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः दिल्ली जाने वाली सड़क खुलते ही ट्रैफिक हैवी - किसान आंदोलन

नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के चल रहे धरने के 13वें दिन दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया. इसकी जानकारी होने पर पब्लिक ने चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली जाना शुरू कर दिया. इससे शाम के समय ट्रैफिक हैवी हो गया.

दिल्ली जाने वाली सड़क खुलते ही ट्रैफिक हैवी.
दिल्ली जाने वाली सड़क खुलते ही ट्रैफिक हैवी.

By

Published : Dec 13, 2020, 10:48 PM IST

नोएडाःचिल्ला बॉर्डर पर किसानों के चल रहे धरने के 13वें दिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया. इसकी जानकारी होने पर पब्लिक ने चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली जाना शुरू कर दिया. दिन में जहां ट्रैफिक हल्का रहा. वहीं, शाम होते ही ट्रैफिक हैवी हो गया.

दिल्ली जाने वाली सड़क खुलते ही ट्रैफिक हैवी.

लगाए गए 12 ट्रैफिककर्मी
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर किसानों की ओर से कृषि बिल के विरोध में धरना दिया जा रहा है. इसके चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट को बंद कर दिया गया था. रविवार को 13 दिन बाद नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया.

पढ़ेःचिल्ला बॉर्डर: भूख हड़ताल पर बैठे किसान, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोला

इसकी जानकारी होते ही दिल्ली जाने वालों का रेला लग गया. इस बीच एंबुलेंस को निकलने में परेशानी न हो, इसके लिए चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक 12 ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए थे. इस दौरान किसान दिल्ली न जा सके. इसके लिए पुलिस ने कई जगहों पर बैरियर भी लगाए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details