नोएडाःचिल्ला बॉर्डर पर किसानों के चल रहे धरने के 13वें दिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया. इसकी जानकारी होने पर पब्लिक ने चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली जाना शुरू कर दिया. दिन में जहां ट्रैफिक हल्का रहा. वहीं, शाम होते ही ट्रैफिक हैवी हो गया.
लगाए गए 12 ट्रैफिककर्मी
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर किसानों की ओर से कृषि बिल के विरोध में धरना दिया जा रहा है. इसके चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट को बंद कर दिया गया था. रविवार को 13 दिन बाद नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया.