उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विन टावर का आज का ब्लास्ट निर्धारित करेगा आगे की तारीख

ट्विन टावर तोड़ने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है. रविवार को टेस्ट ब्लास्ट एडिफिस कंपनी द्वारा किया जा रहा. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मेहुल मेहता ने बताया कि बेसमेंट के पांच पिलर और 13वीं मंजिल के एक पिलर में आज ब्लास्ट किया जा रहा है. एक ब्लास्ट काफी हाई पावर का होगा.

By

Published : Apr 10, 2022, 2:04 PM IST

22 मई नहीं है निर्धारित ब्लास्ट का समय  Twin Tower'  Today blast  blast of Twin Tower  ट्विन टावर  ब्लास्ट निर्धारित करेगा आगे की तारीख  ट्विन टावर का आज का ब्लास्ट  ट्विन टावर तोड़ने की प्रक्रिया  ध्वस्तीकरण  demolition
22 मई नहीं है निर्धारित ब्लास्ट का समय Twin Tower' Today blast blast of Twin Tower ट्विन टावर ब्लास्ट निर्धारित करेगा आगे की तारीख ट्विन टावर का आज का ब्लास्ट ट्विन टावर तोड़ने की प्रक्रिया ध्वस्तीकरण demolition

नोएडा:ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है. रविवार को टेस्ट ब्लास्ट एडिफिस कंपनी द्वारा किया जा रहा. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मेहुल मेहता ने बताया कि बेसमेंट के पांच पिलर और 13वीं मंजिल के एक पिलर में आज ब्लास्ट किया जा रहा है. एक ब्लास्ट काफी हाई पावर का होगा. इसी ब्लास्ट से यह तय हो जाएगा कि यह निर्धारित 1 हफ्ते के अंदर ध्वस्त होगा या आने वाली किस तारीख में फाइनल ध्वस्तीकरण किया जाएगा.

अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी द्वारा 22 मई को पूरी तरह ध्वस्तीकरण किया जाएगा, लेकिन कंपनी 22 मई को पूरी तरह ध्वस्त करने की पुष्टि नहीं कर रही है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने यह भी बताया कि पूर्ण रूप से ध्वस्त करने से पूर्व बारूद पूरी इमारत में लगाने में 15 दिन लगेंगे.ट्विन टावर के प्रोजेक्ट मैनेजर मेहुल मेहता ने ईटीवी भारत से कहा कि सहयोगी अफ्रीकन कंपनी द्वारा टेस्ट ब्लास्ट के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा कि फाइनल ब्लास्ट किस समय किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल माह के अंत तक यह पता चल पाएगा कि किस डेट को ट्विन टावर को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जाएगा.

आज का ब्लास्ट निर्धारित करेगा आगे की तारीख

अभी भी ट्विन टावर के अंदर बहुत से काम पेंडिंग बचे हुए हैं. जिनको पूरा करना है. जब तक पूरी तरीके से सारे काम फाइनल नहीं हो जाते, तब तक पूर्ण रूप से ट्विन टावर को ध्वस्त नहीं किया जाएगा. कोर्ट द्वारा 22 मई पूर्ण रूप से ध्वस्त करने की तारीख तय की गई है, लेकिन 22 मई को पूरी तरह ट्विन टावर को ध्वस्त कर पाना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी बहुत से ऐसे काम बचे हैं, जिन्हें पूरा करने में एक लंबा समय लगेगा. जब तक अफ्रीकन कंपनी और एडिफिक्स दोनों पूर्ण रूप से संतुष्ट अपनी रिपोर्ट को लेकर नहीं होंगे. तब तक पूरी तरह से टावर को ध्वस्त नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ेंः देश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम यूपी में, साइबर कैडर की जरूरत

टेस्ट ब्लास्ट के दौरान आरआरएफ और सिविल पुलिस मौके पर लगाई गई हैं. ट्विन टावर के ठीक सामने की 60 फीट चौड़ी रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पैदल लोग आ जा रहे हैं, जबकि गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details