नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. वहीं जिले के कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील भी किया जा चुका है. इन इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
जिले में कुल 63 मरीज
गुरुवार को सामने आए तीन केसों में एक व्यक्ति सेक्टर-50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको सोसाइटी और एक व्यक्ति सिल्वर सिटी, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 का रहने वाला है. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 1862 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो विदेश यात्रा कर आए हैं. इनमें से 809 लोग निगरानी में रखे गए हैं. फिलहाल 1168 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अब तक कुल 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 12 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.