उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कंपनी प्रबंधन को धमकाने पहुंचे सुंदर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार - noida police

यूपी के नोएडा में ट्रांसपोर्ट ठेका निरस्त करने से नाराज सुंदर भाटी गैंग के बदमाशों ने कंपनी प्रबंधन को जान से मारने की धमकी दी. प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर कार्रवाई करते पुलिस ने मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:59 PM IST

नोएडा:थाना कासना पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य सत्यवीर बंसल के 3 साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो कार बरामद की है. थाना कासना पुलिस को राइट 5 स्थित पीपीएपी कंपनी के अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई कि सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य सतवीर बंसल के द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग कर कंपनी में जबरन गाड़ी लगाने की धमकी दी जा रही है.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी.

PPAP कंपनी ने अन्य कंपनी को दिया ठेका
सतवीर बंसल सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जय महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के नाम से उसकी कंपनी है. कंपनी की गाड़ियां कासना साइट पांच स्थित एक अन्य पीपीएपी कंपनी में लगी हैं. कंपनी प्रबंधन को जानकारी मिली थी कि सतवीर बंसल की गाड़ियों को सरकार के पक्ष में जब्त किया जा रहा है. साथ ही सतवीर पर गैंगस्टर लगने की जानकारी मिली. इस कारण पीपीएपी कंपनी ने एक अन्य कंपनी को ट्रांसपोर्ट का ठेका दे दिया.

जान से मारने की दी धमकी

अन्य कंपनी को मिले ठेके से नाराज होकर सतवीर बंसल ने कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में वाट्सएप फोन कर धमकी दी. साथ ही अपने आदमियों को कंपनी कार्यालय में भेजा. जहां कार्यालय पहुंचकर सतवीर के गुर्गों ने कर्मचारियों को डराना-धमकाना शुरू किया.

दो कार हुईं बरामद
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से सतवीर बंसल के 3 आदमियों घंघौला गांव निवासी पंकज, हाथरस निवासी मनोज चौधरी और लड़पुरा निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की हैं. वहीं अन्य बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य मामले में वांछित चल रहे सुंदर भाटी गैंग के बदमाश सिकंदराबाद निवासी कदीम को भी गिरफ्तार किया है.

14 लोग अभी भी हैं वांछित
सतवीर बंसल के आदमियों की गिरफ्तारी और जब्त की गई गाड़ियों के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि इस मामले में जहां 3 लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, वही अन्य 14 लोग वंचित है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने इन तीनों के साथ ही सुंदर भाटी, अनिल भाटी, सिंह राज भाटी, सत्यवीर बंसल, सुनील बंसल, अनिल पहलवान, मोहित, सतपाल, दीपक, देवेंद्र, सचिन, अर्मिंदर व अरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details