नोएडा: जिले नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का आज से आगाज हो गया है. इस फ्लावर शो का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा. वहीं इस फ्लावर शो में 3500 पेड़ों की प्रजातियों को प्रदर्शित किया जा रहा और कई स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें वर्टिकल गार्डनिंग, होम गार्डनिंग और होम फार्मिंग की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही फ्लावर शो में इस बार हवा को शुद्ध करने वाली प्रजातियों के पौधे विशेष रूप से रखे गए हैं.
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि 34 वां फ्लावर शो स्टेडियम में किया जा रहा है. फ्लावर शो में सरकारी संस्था और प्राइवेट संस्था बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. 3500 पेड़ों की प्रजातियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें डायन्थस थीम के प्रजातियों के फूलों को विशेष तरजीह दी गई है. प्रोफेसर में प्रतिबंधित प्लास्टिक आर्टिफिशियल पौधों की भी प्रदर्शनी लगाई गई और मैसेज देने की कोशिश की गई है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल ना किया जाए.