नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान संदिग्ध गाड़ी को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर मौके से भागने लगे. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो कार सवार तीन बदमाशों को गोली लगी और वह घायल हो गए. बदमाशों से सेंट्रो गाड़ी, भैंस, तमंचा, कारतूस और नगद रुपये बरामद हुए हैं. पकड़े गए तीनों ही बदमाश मेवाती ग्रुप के सदस्य हैं.
मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, मेवाती गैंग से रखते हैं ताल्लुक
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास थाना रबुपुरा पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास थाना रबुपुरा पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार हुए हैं. बदमाश साजिद उर्फ चिमडा जिसपर लगभग लूट, चोरी व गैंगस्टर के 38 मुकदमे दर्ज हैं, जो 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त है. दूसरा बदमाश जावेद जिसपर भी लूट, चोरी गैंगस्टर एक्ट के 25 मुकदमे दर्ज हैं. वही तीसरा बदमाश फुरकान निवासी बुलंदशहर जिस पर चार मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पातल ले जाया गया.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं और यह मेवाती गैंग से ताल्लुक रखते हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से से 2 सेंट्रो गाड़ी, 1 भैंस, तीन तमंचे, ढेर सारे कारतूस, 20 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी.