उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः गाड़ियों में सवारी बैठाकर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - नोएडा क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गाड़ी में सवारियां बैठाकर सुनसान इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, दो चाकू, एसेंट कार, 11 हजार नगद और 5 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.

etv bharat
नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 2:20 PM IST

नोएडाःनोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वह छपरौली गोल चक्कर सेक्टर 168 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक कार में सवार तीन युवक दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जावेद उर्फ जाबिर, मनोज और अरुण उर्फ अन्नी के रूप में हुई है.

नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी लुटेरे हैं. आरोपियों को लिफ्ट देकर सुनसान इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दी जाती थी. गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड भी शामिल है. इनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, दो चाकू, एसेंट कार, 11 हजार नगद और 5 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा: लूट का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से चल रहा था फरार

गैंग में करीब 10 सदस्य शामिल
नोएडा पुलिस के अनुसार, गैंग में करीब 10 लोग शामिल हैं, जिसमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है. उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड जावेद उर्फ जाबिर भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सोने-जवाहरात और नकदी बरामद

मास्टरमाइंड पर कई मामले हैं दर्ज
उन्होंने बताया कि जावेद पर लूट और डकैती जैसी वारदातों के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. एडीसीपी ने बताया कि गैंग द्वारा नोएडा के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गैंग द्वारा अब तक करीब 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details