नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-45 का है. जहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर एक युवक को तीन लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि यह महज एक अफवाह थी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना थाना 39 के सेक्टर-45 के सदरपुर में हुई है.
बच्चा चोरी की अफवाह पर एक युवक को जमकर पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार - बच्चा चोरी की अफवाहें
नोएडा के सेक्टर 45 में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर एक युवक को तीन लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आए महिपाल, संतोष और विशाल पर आरोप है कि इन्होंने पहले बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई. उसके बाद युवक सनी गुप्ता को लात घूसो से पीटना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पता चला इन तीनों युवकों ने बच्चा चोरी की अफवाह खुद फैलाई थी.
सनी गुप्ता ने कोई भी बच्चा चोरी नहीं किया था. पुलिस ने आम जनता से ये अपील की कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि कुछ लोग बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर अपनी निजी दुश्मनी भी निकाल रहे हैं.