उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो में यात्रियों के साथ लूट करने वाली दो महिलाओं समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में यात्रियों के साथ लूट करने के आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो महिलाएं हैं. ये लोग ऑटो में बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.

noida police arrested three accused
नोएडा में यात्रियों के साथ लूट करने के आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 16, 2021, 12:52 PM IST

नोएडाःथाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-60 के पास से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑटो में सवारियों को बिठाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूट का ऑटो, लूट के मोबाइल और चाकू बरामद हुए हैं. तीन को जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चौथा साथी इनका अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

नोएडा में यात्रियों के साथ लूट करने के आरोपी गिरफ्तार.

लूट के ऑटो से लूट करने वाले महिला सहित तीन गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से ऑटो, मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान चांद मोहम्मद उर्फ चंदू, शिखा और रूपा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में शराब दुकान पर लगी लाइन, सुनिए क्या कहते हैं लोग

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चांद मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह ऑटो 11 मई को दिल्ली के नरेला से लूटा था. उसने बताया कि ऑटों में लड़कियाें के द्वारा यात्रियों को झांसे में लिया जाता था. इसके बाद यात्री से लूटपाट करते थे. वहीं, इनका एक अन्य साथी अरूण उर्फ चेतन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details