गाजियाबाद: रामलीला मैदान में सोमवार को हजारों प्रवासी श्रमिकों का जनसैलाब देखने को मिला. यह सभी मजदूर 3 श्रमिक विशेष गाड़ियों के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. भीड़ के आगे प्रशासन भी मजबूर दिखाई दिया.
घर जाने की होड़ में मजदूर भूले सोशल डिस्टेंसिंग, नियमों की उड़ी धज्जियां - ghaziabad news
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. बिहार के लिए शासन ने तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया तो मजदूर वेरिफिकेशन करवाने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो गए.
रामलीला मैदान में श्रमिकों की भीड़.
घंटाघर के पास मौजूद रामलीला मैदान में मजदूरों की बेतहाशा भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोगों को ट्रेन या बस के जरिए घर भेजे जाने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिया गया था. इसके बाद भीड़ बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं ले सका. भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते दिखे. प्रशासन भीड़ को संभालने की नाकाम कोशिश करता रहा. प्रशासन तीन श्रमिक विशेष गाड़ियों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से मजदूरों को बिहार के लिए रवाना करेगी.