गौतमबुद्ध नगर: जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने स्पष्टीकरण दिया है. CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने कहा है कि कोविड-19 से मरने वाला व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला था और उसका इलाज नोएडा में चल रहा था.
क्या कह रहे सीएमओ
CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अभी तक कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. CMO ने बताया कि बीती रात जिस शख्स की मृत्यु हुई है उसकी पहचान केदारनाथ (47) खोड़ा निवासी के रूप में हुई है.