उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की गाड़ियों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार

नोएडा स्थित सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर और एक फर्जी नम्बर प्लेट बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की कार, फर्जी हाई सिक्योरिटी वाहन नंबर प्लेट और तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.

सूरजपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार.
सूरजपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Apr 4, 2021, 1:42 PM IST

नोएड: सूरजपुर थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने पहले वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी के साथ पकड़ा था.

सूरजपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 2 कार बरामद की हैं. पूछताछ में उसने गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले के बारे में जानकारी दी. इस पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से बड़ी संख्या में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, दो कार, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-विधायक अमानतुल्ला ने की यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत, मामला दर्ज

फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार
वाहन चोर की पहचान अमित कुमार और फर्जी नम्बर प्लेट बनाने वाले की पहचान रोहित के रूप में हुई है. उसके कब्जे से 7 फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, बोले-महामारी का समाधान लॉकडाउन नहीं

न्यायालय भेजे गए आरोपी

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इला मारण ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. साथ ही इनके अज्ञान में और कितने लोग शामिल हैं. इसकी भी जानकारी की जा रही है दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजपुर पर केस पंजीकृत किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details