उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा निलंबित - ghaziabad today news

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को अधिकारियों ने चाय वाले से पैसे की मांग करना और उसे पीटने के आरोप में निलंबित किया है.

दारोगा निलंबित.
दारोगा निलंबित.

By

Published : Aug 27, 2020, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को अधिकारियों ने चाय वाले से पैसे की मांग करना और उसे पीटने के आरोप में निलंबित किया है.

वहीं यह मामला तूल तब पकड़ा जब चाय वाले और सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने लगा. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा चाय वाले से पैसे की मांग की और उसे पीटा. वहीं अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद डीसीपी प्रथम जोन ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दारोगा निलंबित.

इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि लाॅकडाउन के दौरान चाय वाला दुकानदार खोलकर लाॅकडाउन के नियमों का पालन नहीं करवा रहा था. वहीं सब इंस्पेक्टर दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई न कर उससे पैसे की मांग और पीटने लगा. इस प्रकरण मे उपनिरीक्षक विपिन कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details