नोएडा: जिले में 2012 में पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे इनामी बदमाश धूम को सूरजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह बदमाश कई संगीन मामलों को अंजाम दे चुका है. 50 हजार के इनामी बदमाश धूम उर्फ इफ़्तिख़ार उर्फ लड्डे को यूपी की एसटीएफ नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बदमाश पर हरदोई, गोंडा, बहराइच बाराबंकी आदि जिलों में डकैती, हत्या और लूट जैसे अपराधों को अंजाम देने के मामले में दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
नोएडा: 50 हजार का इनामी 8 साल बाद गिरफ्तार - सीओ राजकुमार मिश्रा
यूपी की एसटीएफ नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश 2012 से पुलिस अभिरक्षा से फरार था. आठ साल के बाद नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट.
एसटीएफ नोएडा यूनिट के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश धूम काफी शातिर किस्म का आरोपी है. 2012 में आरोपी के फरार होने के बाद इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी. 8 साल के बाद नोएडा एसटीएफ ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके और आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.