उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन 19', दुकानों की हुई सघन जांच - CCTV की जांच

ग्रेटर नोएडा में SSP वैभव कृष्ण ने 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया. इसके तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई. इस दौरान CCTV की भी जांच गई.

सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई.

By

Published : Oct 25, 2019, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना या किसी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम न दे सके, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया. इस अभियान के तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई. इसके साथ ही त्योहारों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश भी दिए गए है. एसएसपी का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे.

सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई.

इस अभियान के अंतर्गत सर्राफा दुकानों/प्रतिष्ठानों में और इनके आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई. ये अभियान पूरे जनपद में एक साथ चलाया गया है. नोएडा क्षेत्र मे 157 और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मे 206 मतलब कुल 363 सर्राफा दुकानों की चेकिंग की गई है.

सीसीटीवी और डीवीआर को ठीक कराने के निर्देश
वहां के सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी/डीवीआर चेक किए गए है. कुल 1080 सीसीटीवी और 248 डीवीआर सुचारू रुप से कार्यरत पाए गए हैं, जबकि 38 सीसीटीवी और 18 डीवीआर निष्क्रिय पाए गए. इनमें 20 सीसीटीवी और 8 डीवीआर नोएडा क्षेत्र के और 18 सीसीटीवी, 10 डीवीआर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निष्क्रिय थे, जिनको तत्काल ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिए गए.

तमंचा समेत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया शख्स
इन सर्राफा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है. जिनमें से 393 नोएडा क्षेत्र के तथा 203 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 596 कर्मचारियों के जांच की पर्ची उनके मूल निवास के पतों पर तैयार कर रवाना की जा रही है. इस अभियान के दौरान अवधि में एक अभियुक्त को थाना दादरी पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details