उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में 20 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वो हरियाणा शराब की तस्करी कर यूपी ला रहा था. बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 2:13 PM IST

नोएडा: यूपी में पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस और आबकारी विभाग शराब तस्करों पर नकेल कस रहा है. इसी के तहत रबूपुरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से अवैध रूप से शराब ला रहा था. बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये है. पुलिस ने शराब तस्कर से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-नोएडा : 8 खनन माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 मशीन बरामद

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करता है सप्लाई

प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से अवैध रूप से शराब ला रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शराब की सप्लाई का काम करता है. यह शराब कहां-कहां सप्लाई करता है, इसकी जानकारी करने में पुलिस लगी हुई है. उसके कब्जे से एक लाख रुपये कीमत की अवैध शराब और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. आरोपी को खेड़ा मोहम्मदाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details