उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 3, 2020, 3:33 PM IST

ETV Bharat / state

नोएडा में कोरोना वायरस का खौफ, नामी स्कूल बंद...अलर्ट जारी

कोरोना वायरस के डर से नोएडा के सेक्टर 135 में बने श्रीराम स्कूल को आनन-फानन में बंद कर दिया गया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स उन्हें घर ले जा रहे हैं. फिलहाल, गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव मौके पर स्कूल में इंस्पेक्शन करने पहुंचे हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस के चलते नोएडा के नामी स्कूल को किया गया बंद.

गौतम बुद्ध नगर:भारत में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के डर से नोएडा के सेक्टर 135 में बने श्रीराम स्कूल को आनन-फानन में बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित दिल्ली के शख्स ने एक बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के सेक्टर 135 श्रीराम स्कूल के छात्र-छात्राएं उस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.

कोरोना वायरस के चलते नोएडा के नामी स्कूल को किया गया बंद.

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर

एहतियात के तौर पर नोएडा में बनी श्रीराम स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स उन्हें घर ले जा रहे हैं. फिलहाल, गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव मौके पर स्कूल में इंस्पेक्शन करने पहुंचे हैं.

'स्कूल प्रशासन ने वापस लौटाया'
फिलहाल यहां पर एक पैरेंट्स ने बताया कि वो यहां बच्चे के एडमिशन के लिए आए थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें वापस लौटा दिया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : भारत ने 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, यात्रा एडवाइजरी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details