उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कार्यस्थल पर महिलाओं का शोषण रोकने के लिए लॉन्च किया गया 'शोर' ऐप - दिल्ली ताजा समाचार

गौतमबुद्ध नगर जिले में अब कार्यस्थल पर शोषण होने पर महिलाएं शोर ऐप के जरिए शिकायत कर सकतीं हैं. इस ऐप पर की गई शिकायत सीधे डीएम के पास पहुंचेगी. जिसकी जांच कर जिलास्तरीय कमेटी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये लॉन्च हुआ शोर ऐप

By

Published : Oct 19, 2019, 11:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कार्यस्थल पर हो रहे महिलाओं के साथ शोषण का शिकायत अब वह ऐप के जरिए बैठे-बैठे कर सकेंगी. जिला प्रशासन ने इंट्रा आईटी कंपनी सीएसआर के बनाए गए एक ऐप और वेबसाइट के जरिए यह संभव हो सकेगा. इस ऐप पर की गई शिकायत सीधे डीएम के पास पहुंचेगी. जिसकी जांच कर जिलास्तरीय कमेटी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये लॉन्च हुआ शोर ऐप.

शोर नाम के एप से महिलाएं कर सकेगीं शिकायतें
'शोर' नाम के ऐप और वेबसाइट को नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी काला केंद्र में आयोजित एक समारोह में स्थानीय विधायक और जिला प्राशासन के अधिकारियों ने लॉन्च किया. इंट्रा के सीईओ ने बताया कि 'शोर' ऐप यूपी ही नहीं बल्कि देश में अनोखा होगा. इसकी मदद से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों में न्याय मिलेगा. सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक है. शिकायतें होंगी तो कार्रवाई भी होगी. इस तरह चिंताजनक घटनाओं पर लगाम लग सकेगी.

किसी भी तरह के अपराध शिकायत की जा सकेगी
स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इस ऐप के जरिये कार्यस्थल पर महिला के साथ किसी भी तरह के अपराध की शिकायत की जा सकेगी. शिकायत कंपनी की कमेटी और अध्यक्ष के पास जाएगी. तय अवधि में निराकरण नहीं होने पर वह जिला प्रशासन के गठित की गई कमेटी के पास चली जाएगी. खास बात यह है कि एक ही बात पीड़िता को हर बार बात नहीं बतानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details