उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: लाॅकडाउन में भूखे पक्षियों को दाना खिला रहें शिव प्रताप - नोएडा की ताजा खबर

लाकॅडाउन की वजह से जहां एक और इंसान परेशान है. वहीं दूसरी ओर पशु-पक्षी भी दाने को मोहताज हैं. लेकिन पक्षियों की मदद के लिए शिव प्रताप सामने आए और उन्होंने पक्षियों के भूखा ना रहने का बीड़ा उठाया है.

etv bharat
लाॅकडाउन में भूखे पक्षियों को दाना खिला रहें शिव प्रताप

By

Published : Apr 8, 2020, 9:52 AM IST

नोएडा:देश में चल रहे 21 दिनों के लाकॅडाउन की वजह से जहां एक और इंसान परेशान है. वहीं दूसरी ओर पशु-पक्षी भी दाने को मोहताज हैं. लेकिन पक्षियों की मदद के लिए शिव प्रताप सामने आए और उन्होंने पक्षियों के भूखा ना रहने का बीड़ा उठाया है.

लाॅकडाउन में भूखे पक्षियों को दाना खिला रहें शिव प्रताप

पशु-पक्षियों की भूख का बीड़ा उठाया
पशु-पक्षियों के लिए मसीहा बने शिव प्रताप को देखकर वहां से गुजरने वाले लोगों में जागरूकता आई और कबूतरों को दाना मिलना शुरू हो गया है. शिव प्रताप ने बताया कि वो खुद नोएडा एक मित्र से मिलने के लिए आए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह फंस गए. ऐसे में जहां दोस्त की दुकान थी, वहीं पशु पक्षियों को भूखा देख मन कचोट गया और उन्होंने पुश-पक्षियों की भूख का बीड़ा उठाया है. हालांकि उनका कहना है कि वह पशु पक्षियों के पूरी भूख नहीं मिटा पाते, लेकिन जहां तक हो जाता है वह पूरी कोशिश करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details