नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. दिल्ली एनसीआर में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों को ना तो इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मरीजों की मदद के लिए उतर आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती ने गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कोविड-19 प्राथमिक उपचार के लिए 50 बिस्तर का आइसोलेशन केंद्र बनाया है. जिसमें लोगों का इलाज किया जाएगा.
अस्पताल में बेड मिलने तक मिलेगा पूरा सपोर्ट
देखने को मिल रहा है कि अस्पताल में आसानी से बेड ना मिलने के चलते तीमारदार मरीजों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते हैं. अधिकतर लोगों के यहाँ घर पर ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था नही होती है. सेवा भारती द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को जब तक अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल जाता, तब तक यहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट, नर्सिंग सपोर्ट, दवाइयां ,जलपान, फलाहार भी उपलब्ध कराया जाएगा.