नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में किसान की गेहूं की फसल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जब तक मौके वारदात पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती. तब तक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी. इस घटना से किसान के घर हाहाकार मच गया. किसान हुकुम सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रिठौरी के पास की है.
ग्रेटर नोएडा: 10 बीघा फसल में अज्ञात शरारती तत्वों ने लगाई आग - noida latest news
ग्रेटर नोएडा के एक गांव में किसान की गेहूं की फसल को शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे किसान के घर में हाहाकार मच गया है. वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
शरारती तत्वों ने लगाई आग
दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव में कुछ शरारती तत्वों ने गांव में ही रहने वाले हुकुम सिंह की फसल में आग लगा दी. पीड़ित हुकुम सिंह ने बताया कि उनकी 10 बीघा की खेती जलकर खाक हो गई. जो पक कर तैयार हो चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसमें आग लगा दी. जिसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों को पीड़ित किसान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी.
पीड़ित किसान ने बताया कि उनकी फसल में आग को दमकल विभाग की गाड़ी ने आकर बुझाया. पीड़ित हुकुम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल की पैदावार की थी और फसल पक कर तैयार हो चुकी थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उनकी पक्की हुई फसल में आग लगा दी. हालांकि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट है.