नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में वैक्सीनेशन के दूसरे दौर का ड्राई रन शुरू हो गया है. जिले में 6 जगहों पर ड्राई रन किया जा रहा है. तकरीबन 23 हजार हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा. सेक्टर 30 के चाइल्ड PGI के 6 रूम में ड्राई वैक्सीनेशन किया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि 16 जनवरी को पहली खेप पहुंचेगी और 8 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.
नोएडा के चाइल्ड PGI में ड्राई रन शुरू '75 सेंटर में वैक्सीनेशन का ड्राई रन'
जिले के CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि 75 साइट बनाई गईं हैं. प्रत्येक साइड में 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि प्रक्रिया में सबसे पहले वेटिंग रूम है, उसके बाद 6 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन रूम में हेल्थ वर्कर को भेजा जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट ऑब्जर्वर रूम में रखा जाएगा. कोई समस्या होती है, तो उसके लिए 20 PICU बनाये गए हैं.
ये भी पढे़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उड़ रही अफवाहें, एक्सपर्ट्स ने कहा- वैक्सीन से डरें नहीं
'16 जनवरी को आएगी पहली खेप'
सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की पहली खेप आएगी. 8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और एक सेंटर पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.