उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: SDM ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा गेहूं-चावल से भरा ट्रक - wheat and rice distribution

ग्रेटर नोएडा में चावल के कट्टे को अवैध रूप से गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा था. ग्रामीण की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है.

SDM caught truck full of wheat and rice
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत लिया है

By

Published : May 21, 2020, 12:18 AM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन के दौरान मोटा मुनाफा कमाने के लिए कालाबाजारी जोरों पर है. जिला प्रशासन ने गेहूं और चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से लगभग 7 टन गेंहू और चावल बरामद किया गया है.

अधिकारियों ने ट्रक को जब्त किया

इतने बड़े पैमाने पर गेहूं चावल मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम हरकत में आ गई, जिसके बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन ने खाद आपूर्ति विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी. खाद आपूर्ति विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ग्रामीण सोनू ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और ट्रक को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details