उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा के इस स्कूल में भरा है एक हफ्ते से नाले का पानी - नोएडा अथॉरिटी

नोएडा से एक स्कूल में पिछले एक हफ्ते से नाले का पानी भरा हुआ है. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक अगले डेढ़ महीने तक ऐसी समस्या रहेगी.

नोएडा के इस स्कूल में भरा है नाले का पानी.

By

Published : Jul 12, 2019, 12:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-51 के एक सरकारी स्कूल में पिछले एक हफ्ते से नाले का पानी भरा हुआ है. मामले में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा है कि अगले डेढ़ महीने ऐसी समस्या रहेगी. उनके पास कोई ऐसी मशीन नहीं जिससे नाले की सफाई की जा सके.

नोएडा के इस स्कूल में भरा है नाले का पानी.

स्कूल की प्रधानाध्यापिका रजनी बताती हैं कि नोएडा अथॉरिटी के जूनियर इंजीनियर को बताया तो उन्होंने बात प्रोजेक्ट इंजीनियर पर डाल दी. प्रोजेक्ट इंजीनियर ने कहा कि यह समस्या कई अन्य सेक्टरों में है और अभी डेढ़ महीनों तक ऐसी स्थिति रहेगी. प्रोजेक्ट इंजीनियर ने कहा कि सेक्टर 51, 52 और 50 इसी समस्या से जूझ रहा है.

बच्चे हो रहे हैं संक्रमण का शिकार
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से गंदे नाले का पानी स्कूल परिसर में भरा हुआ है. इसकी वजह से बच्चों को इनफेक्शन होने लगा है. लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला. ऐसे में बच्चों को मलेरिया, डेंगू जैसी महामारी फैलने का खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details