उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूमि अधिग्रहण केस: SC ने CEO प्राधिकरण को भेजा अवमानना का नोटिस

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस नोएडा के बदौली बांगर गांव में 2013 में हुए अधिग्रहण मामले को लेकर दिया गया है.

etv bharat
सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण को भेजा नोटिस

By

Published : Dec 16, 2019, 11:15 PM IST

गौतमबुद्ध नगर:नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के बदौली बांगर गांव में 2013 में हुए अधिग्रहण के मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के खिलाफ दाखिल अवमानना अर्जी पर यह नोटिस जारी किया गया है. हालांकि कोर्ट ने सीईओ प्राधिकरण को निजी पेशी से छूट दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण को भेजा नोटिस.

आदेशों की अवहेलना
याचिका में आरोप लगाया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण केस मामले में 13 अगस्त 2019 को जमीन अधिग्रहण के एक मामले में यथास्थिति कायम रखने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बावजूद अथॉरिटी ने उस जमीन पर भूस्वामी का कच्चा निर्माण ढहा दिया और वहां चारदीवारी का अस्थाई निर्माण किया. यह मामला साल 2013 के अधिग्रहण का है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म मामलाः कुलदीप सेंगर दोषी करार, तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला

यथास्थिति बनाए रखने के आदेश
हाईकोर्ट ने जनवरी 2017 में किसानों की याचिका स्वीकार करते हुए अधिग्रहण रद्द कर दिया था. मामला कुल 82 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का है. हाईकोर्ट के अधिग्रहण रद्द करने के आदेश के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है. मामले में सुनवाई करते हुए 13 अगस्त 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को मामले में यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिए गए.

नहीं मिला नोटिस
हालांकि जब इस बाबत प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से बात करने की कोशिश गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई भी नोटिस प्राधिकरण को नहीं प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details