नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली के नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से सेनेटरी पैड मशीन का उद्घाटन किया गया. जिला अस्पताल में दो सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई हैं. CSR रिसर्च फाउंडेशन ने 'AAA' मिशन के तहत मशीने लगाई हैं. इस खास मौके पर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल, बीजेपी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, CMS डॉक्टर वंदना शर्मा मौजूद थीं.
नोएडा में 5 रुपये में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन - नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 में CSR रिसर्च फाउंडेशन ने 'AAA' मिशन के तहत अस्पतालों में 2 सेनेटरी पैड मशीन का उद्घाटन किया गया. जहां 5 रुपये में एक पैड उपलब्ध होगा.
मशीन का उद्घाटन करते चेयरमैन
'5 रुपये में एक पैड'
- जिला अस्पताल के डॉक्टर रेनू अग्रवाल बताती हैं कि यह स्वास्थ्य की तरफ एक अच्छा कदम है.
- महिलाओं को होने वाली माहवारी के समय बीमारियों को ध्यान में रखते हुए CSR रिसर्च फॉउंडेशन ने पहल की है.
- 5 रुपये में एक पैड उपलब्ध होगा, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
- गौतमबुद्ध नगर में तकरीबन 250 मशीन लगाई गई हैं.
- पैड के इस्तेमाल के बाद उसे डिस्पोज करने के लिए भी 2 मशीने लगाई गई हैं.
- BPCL की मदद से मशीने जिला अस्पताल में लगाई गई हैं.
- उन्होंने बताया कि AAA मिशन यानि Availability, Awareness and Affordability के तहत गौतमबुद्ध नगर में तकरीबन 250 मशीन लगाई गई हैं.
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूल, कॉलेज और खास तौर पर आदर्श कन्या विद्यालयों और कॉलेज में ज्यादा फोकस किया गया है.