नोएडा:सोमवार कोसमाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नोएडा सेक्टर- 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में हल्ला बोला. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई. सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़ किया प्रदर्शन - नोएडा न्यूज
नोएडा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया है.
![पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़ किया प्रदर्शन बैलगाड़ी पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7816762-thumbnail-3x2-image.jpg)
बैलगाड़ी पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की वजह से किसानों को खेती करने में जान निकली जा रही. आम आदमी त्रस्त है. ऐसे में सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं. एक तरफ स्कूल में ऑनलाइन क्लास चल रही है लेकिन प्राइवेट स्कूल मोटी रकम फीस के तौर पर वसूल रहे हैं इनपर भी रोक लगनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मौजूदा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.