नई दिल्ली/नोएडा: यूं तो देशभर में तमाम अनोखी चीजों का व्यापार होता है, लेकिन क्या आपने पहले कभी बांस और पीपल के पेड़ के अचार के बारे में सुना है? नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट में सरस आजीविका मेला 2021 की शुरुआत की गई है, सरस मेला की खास बात यह है कि यहां 300 स्टॉल लगाए गए हैं और सभी स्टॉल को स्वयंसेवा समूह के अंतर्गत महिलाएं संचालित कर रही हैं. वोकल फॉर लोकल के सपनों को ऊंचाई देने में महिलाएं कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. वैसे तो यहां हर स्टॉल की अपनी अनोखी कहानी है लेकिन बात करें तो झारखंड का स्टॉल चर्चाओं में बना हुआ है. पलाश स्टॉल करीब 30 लाख महिलाओं को रोजगार मुहैया करवा रहा है.
अनोखी वस्तुओं का अंबार
पलाश से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं अपने हुनर को लोगों तक पहुंचा रही हैं. ये बात आपको नजर आएगी सरस मेला में लगे झारखंड के स्टॉल पलाश में. यहां पर महिलाओं द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक और हैंडमेड हैं. यही नहीं बांस और पीपल के पेड़ का अचार है. इन सभी चीजों की अलग-अलग विशेषता है, यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी लाभदायक हैं.
क्या ऐसे साबुनों के बारे में कभी सुना?