नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को कार से टक्कर मारकर दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. रविवार को पुलिस ने लूट में संलिप्त रहे एक शातिर बदमाश को परी चौक के पास में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूट की रकम से नगदी बरामद की है.
वहीं पुलिस ने इस घटना से संबंधित एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किया था. वांछित अभियुक्त की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.