उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्समैन से लूट करने वाला एक और लुटेरा गिरफ्तार - noida crime news

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने पेट्रोल पम्प कर्मियों से लूट करने वाले एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लूट के रुपये बरामद हुए हैं.

noida news
नोएडा में सेल्समैन को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया

By

Published : Jan 17, 2021, 2:17 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को कार से टक्कर मारकर दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. रविवार को पुलिस ने लूट में संलिप्त रहे एक शातिर बदमाश को परी चौक के पास में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूट की रकम से नगदी बरामद की है.

वहीं पुलिस ने इस घटना से संबंधित एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किया था. वांछित अभियुक्त की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

नोएडा में सेल्समैन को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया

ये भी पढ़ें:पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या

क्या है थाना अध्यक्ष का कहना
थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आज जहां रिंकू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ धारा 392/411 आईपीसी के तहत थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details