नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहने वाले आर्मी के सेवानिवृत्त कर्नल अतुल प्रताप सिंह को कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह ने उनकी लूटी हुई कार की चाबी सौंपी. आलोक सिंह ने कार बरामद करने वाली पुलिस टीम के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया.
नोएडा: सेवानिवृत्त कर्नल की लूटी कार बरामद, पुलिस टीम को मिलेगा एक लाख का इनाम - बदमाशों ने लूटी सेवानिवृत्त कर्नल की कार
सेवानिवृत्त कर्नल अतुल प्रताप सिंह को कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह ने उनकी लूटी हुई कार की चाबी सौंपी. आलोक सिंह ने पुलिस टीम के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया.
![नोएडा: सेवानिवृत्त कर्नल की लूटी कार बरामद, पुलिस टीम को मिलेगा एक लाख का इनाम etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5935916-thumbnail-3x2-image.jpg)
पुलिस ने बरामद की सेवानिवृत्त कर्नल की लूटी कार.
पुलिस ने बरामद की सेवानिवृत्त कर्नल की लूटी कार.
तमंचा दिखाकर लूटी
26 जनवरी को एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी के पास से कर्नल अतुल प्रताप सिंह से बदमाश तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए स्कोर्पियो नं GJ12CP 1853 को लूटकर ले गए थे.
आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर ATS गोल चक्कर के पास से बैरियर लगाकर चेकिंग करने के दौरान मुठभेड़ में लूटी गई कार के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके अन्य 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.