ग्रेटर नोएडाःयमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक कार बस के पीछे से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस से टकराई कार
हादसा बीटा टू कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ. जहां जीरो प्वाइंट पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार बस के पीछे टकरा गई. इस हादसे में कार में बैठे 5 लोगों में से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है.
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी