नोएडा:कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन सतर्क हो गया है. नोएडा की जनता को देखा जाए तो वे इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है. लोग सड़कों से लेकर गलियों तक इस तरह से झुंड में घूम रहे हैं मानो लॉकडाउन नहीं बल्कि उनके मजे लेने का टाइम चल रहा हो. यह नजारा नोएडा के सेक्टर 8, 9 ,10 ,16 सहित कई अन्य जगहों पर देखने को मिला. प्रशासन के मना करने के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.
लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोग. नोएडा में लॉकडाउन असर कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 के साथ ही लॉकडाउन भी घोषित किया गया है. 24 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है. नोएडा उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए गए है.
फिर भी यहां के लोगों का हाल यह है कि वह शासन-प्रशासन की मदद की जगह लॉकडाउन में घरों में रहने की जगह और कोरोना वायरस को दूर भगाने की जगह सड़कों से लेकर गलियों तक झुंड में घूमने का काम कर रहे हैं.
बिना वजह लोग घरों से निकल रहे बाहर
घर से बाहर जरूरी चीजें खरीदने के लिए लोग निकल रहे हैं. पर ज्यादातर ऐसे लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं जो बिना काम के और सड़कों पर मजे लेने के लिए घूम रहे हैं. पुलिस उन्हें घर में रहने के लिए कह रही है. पर पुलिस के जाने के बाद फिर वो घरों के बाहर निकलकर खुलेआम घूम रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
कोरोना वायरस जैसी महामारी और लॉकडाउन के दौरान घर से निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद लोग इस महामारी से चेत नहीं रहे और नियमों को ताक पर रखकर खुले में घूम रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या उत्तर प्रदेश में देखी आए तो नोएडा में सबसे ज्यादा है.