नोएडा:आखिर7 साल, 3 महीने और 3 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया.आज सुबह साढ़े पाच बजे निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई. इसे लेकर ईटीवी भारत ने महिलाओं से बातचीत की.
देखिए, निर्भया के दोषियों को फांसी के बाद क्या कह रही हैं नोएडा की महिलाएं - उत्तर प्रदेश खबर
निर्भया के दोषियों को मिली फांसी के बाद हर कोई खुश नजर आ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने नोएडा में कुछ महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं का कहना था कि अब निर्भया की मां को न्याय मिला है. यह न्याय उन्हें बहुत जल्द मिलना चाहिए था.
निर्भया के आरोपियों की फांसी पर प्रीति नाम की महिला ने कहा कि महिला और मां होने के चलते वो फांसी के निर्णय का समर्थन करती हैं. उन्होंने कहा कि निर्भया का जीवन बर्बाद कर दिया गया. ऐसे में दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता था. प्रीति के मुताबिक न्याय और जल्द मिलता तो बेहतर होता.
उर्वशी नाम की महिला का कहना था कि आज निर्भया की मां के लिए खुशी का दिन है. वहीं उन्होंने सरकार से अपील करते कहा कि न्याय व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, जिससे गुनहेगार गुन्हा करने के पहले दस बार सोचें.