नोएडा:उत्तर प्रदेश परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ग्रेटर नोएडा बस डिपो पहुंचे. जहां उन्होंने 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान आम बजट के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही पांच ट्रिलियन इकॉनोमी वाला देश बनेगा.
उत्तर प्रदेश परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिंदुस्तान की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. आम बजट जनहित का बजट होगा, सर्व स्वीकार्य बजट होगा और हिंदुस्तान के समग्र विकास का बजट होगा.