ग्रेटर नोएडा : सेक्टर स्वर्ण नगरी के डी-ब्लॉक में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी ने लगभग 100 जरूरतमंदों परिवारों को राशन का वितरण किया.उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 1 किलो प्याज और 2 किलो आलू के पैकेट बनाकर दिए गए. गौरतलब हो कि प्राधिकरण की ओर से केवल सी-ब्लॉक और ए-ब्लॉक में ही राशन दिया गया था. डी-ब्लॉक में काफी मजदूर रहते हैं.
ग्रेटर नोएडा: जरूरतमंदों को बांटा गया राशन
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी के डी-ब्लाॅक में जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.
जरूरतमंदों को बांटा गया राशन
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बताया कि पहले सेक्टर के सभी सफाईकर्मियों, पार्कों की देखभाल करने वाले मालियों और सिक्योरिटी गार्ड को राशन दिया गया. इसके बाद पूरे डी-ब्लॉक में घर-घर घूम कर के लिस्ट के अनुसार सभी जरूरतमंदों को राशन बांटा गया. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के कारण जरूरतमंदों को खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.