उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू - नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू

गौतमबुद्ध नगर में क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की रोकथाम के लिए बोटैनिकल गार्डेन और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है.

मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू.
मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू.

By

Published : Nov 20, 2020, 6:29 AM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेगौतमबुद्ध नगर में क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की रोकथाम के लिए बोटैनिकल मेट्रो स्टेशन और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है. रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का उद्देश्य संक्रमण न फैले, दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए चिन्हित बॉर्डर्स और मेट्रो स्टेशन पर टेस्टिंग की जा रही है. गौतमबुद्ध नगर CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने टेस्टिंग को देश के हित में बताया है और कहा कि किसी से जोर जबर्दस्ती नहीं की जा रही है.

मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू.


रैपिड एंटीजन टेस्टिंग
गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि बोटैनिकल गार्डन और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है. रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की रोकथाम है. क्रॉस बॉर्डर संक्रमण कम से कम हो, इसके तहत टेस्टिंग की जा रही है. सीएमओ ने स्पष्ट किया कि रैपिड एंटीजन ड्राइव कंटिन्यू रहेगी, आने वाले वक्त में जिले में एक साथ का सपोर्ट चयनित किए जाएंगे, जहां पर इस तरीके की टेस्टिंग की जाएगी, ताकि संक्रमण की प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.


बॉर्डर पर 170 की हुई टेस्टिंग
बता दें कि बुधवार को दिल्ली से सटे डीएनडी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, तकरीबन 170 लोगों की एंटीजन टेस्टिंग की गई है, जिसमें से तीन कोरोना संक्रमित मिले जिसमें एक नोएडा और दो दिल्ली के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details