यूपी के हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए जाने पर उन्होंन पुलिस अधिकारियों से हिरालत में लेने के बारे में सवाल पूछे.
LIVE: हिरासत के बाद छोड़े गए राहुल और प्रियंका गांधी, दिल्ली के लिए रवाना - undefined
17:34 October 01
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने पुलिस अधिकारियों से किए सवाल
17:01 October 01
सरकार के पास बंदूक है तो हमारे पास सीना है: अजय कुमार लल्लू
राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास लाठी है तो हमारे पास सिर है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार के पास बंदूक है तो हमारे पास सीना है. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
16:49 October 01
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम का सरकार पर हमला
लखनऊ:अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो सरकार है, यह पीड़ितों से बात नहीं करती और अगर पीड़ितों का कोई सवाल उठाता है तो उनको भी रोकने की कोशिश करती है. आज हमारी नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और अजय कुमार लल्लू उस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. रास्ते में उनको रोकने की कोशिश हो रही है. लेकिन उनका यह संकल्प है कि हम उनसे जाकर मिलेंगे. उनके दुख में शामिल होंगे. उनके न्याय की बात करेंगे.
शहनवाज आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री को लोकतंत्र में यकीन नहीं है, कानून में यकीन नहीं, क्योंकि वह खुद ही अपराधिक पृष्ठभूमि से आते हैं, उन पर संगीन मुकदमे चल रहे हैं. सत्ता में आते ही सबसे पहले उन्होंने अपने ही मुक़दमे हटाए. जब ऐसे आदमी को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी तो जाहिर सी बात है वह खुद कानून का पालन नहीं करते हैं तो और भी लोग नहीं करेंगे. उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. गुंडाराज बना हुआ है.
16:23 October 01
हिरासत में राहुल और प्रियंका गांधी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से हाथरस जा रहे थे, जिन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर रोक लिया गया. कार्यकर्ताओं के नारे लगाने और उत्तेजित होने के बाद पुलिस ने मौके पर लाठियां भी भांजी. इसके साथ ही राहुल गांधी सहित एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
15:38 October 01
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता: राहुल गांधी
हाथरस जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय.
15:29 October 01
अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकतीं: प्रियंका गांधी
हाथरस जाने से रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बार-बार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकतीं काश यही लाठियां, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
15:13 October 01
राहुल और प्रियंका गांधी को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे राहुल और प्रियंका गांधी
नोएडा: राहुल और प्रियंका गांधी को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया है. नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि हमने उन्हें यहां रोका है. महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है. हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे.
TAGGED:
Priyanka Rahul live page