नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 12 के शिमला पार्क में रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी की. नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुएसैकड़ों की संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी और योगी सरकार के खिलाफ किया गया.
रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन. बिना सर्वे उजाड़े जा रहे रेहड़ी-पटरी वाले
प्रदर्शनकारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अथॉरिटी ने वेंडर जोन नहीं बनाया, ना ही सर्वे हुआ, फिर भी रेहड़ी-पटरी को उजाड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि अथॉरिटी अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ रही है. यही नहीं उनका ये भी आरोप है कि रेहड़ी-पटरी को तोड़ने वाले सामान भी उठाकर ले जाते हैं और उनका शोषण किया करते हैं.
'30 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ'
रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि जब से नोएडा में नई सीईओ आई हैं तब से परेशानी हो रही है. कोई गरीब रेहड़ी लगाए तो उसे तोड़ दिया जाता है. ऐसी खराब स्थिति पिछले 30 साल में नोएडा में कभी नहीं हुई. एसोसिएशन ने नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा है कि 30 अगस्त को वो चक्का जाम करेंगे.