उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहबेरी कांड: आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त की गई 2 करोड़ की संपत्ति - शाहबेरी कांड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में बिल्डिंग गिरने की घटना हुई थी. जिसके बाद शाहबेरी में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

शाहबेरी इलाके में बिल्डिंग गिरी.
शाहबेरी इलाके में बिल्डिंग गिरी.

By

Published : Aug 23, 2020, 9:09 PM IST

ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी कांड के फ्रॉड बिल्डरों पर बिसरख थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में चार बिल्डरों की लगभग सवा करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. इन संपत्तियों में रेंज रोवर समेत आठ गाड़ियां, एक स्कूटी और एक बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस ने ये संपत्ति कोर्ट के आदेश पर जब्त की है.

शाहबेरी इलाके में बिल्डिंग गिरी.

ये कार्रवाई चार आरोपियों मुदगल होम्स प्राइवेट लिमिटेड, सूरज शर्मा, संजीव कुमार, सत्यम रियल बिल्डर्स और ऋषि त्यागी के खिलाफ की गई है. आरोपियों ने ये संपत्ति भोली-भाली जनता को फ्लैट बेचकर कमाई थी.

पुलिस ने गाड़िया जब्त कीं.

लग्जरी गाड़ियों समेत लगभग 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में बिल्डिंग गिरने की घटना हुई थी. जिसके बाद शाहबेरी में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बिसरख कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों की लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है.

पुलिस ने गाड़िया जब्त कीं.

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई में सभी गाड़ियां लग्जरी हैं. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. पुलिस अब अग्रिम कार्रवाई करते हुए इन गाड़ियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर सीज की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details