नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की देखरेख में सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की 25 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क. बता दें कि इन दिनों गौतम बुद्ध नगर पुलिस का जनपद के गैंगस्टर माफियाओं एवं अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी है.
निजामुद्दीन उर्फ निजाम की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की प्रॉपर्टी कुर्क
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात आपराधिक माफिया सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माफिया सुन्दर भाटी के दम पर आपराधिक रूप से कम्पनियों से स्क्रैप के ठेके लेकर अवैध रूप से अर्जित धन द्वारा ली गई जमीन को कुर्क किया गया है. पूर्व से लेकर अभी तक अनिल दुजाना गैंग और सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों पर कार्यवाही के दौरान लगभग 69 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने दी जानकारी
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट प्रणाली के अन्तर्गत गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है. जो भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/माफियाओं के विरूद्ध जारी रहेगी.