उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: GBU में प्रेरणा विमर्श का हुआ समापन, फिल्मों को किया गया पुरस्कृत - greater noida latest news in hindi

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रेरणा विमर्श 2020 का समापन हुआ. इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन भी हुआ. इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे.

ETV BHARAT
GBU में प्रेरणा विमर्श का हुआ समापन

By

Published : Feb 10, 2020, 5:44 AM IST

ग्रे.नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 3 दिन तक चले प्रेरणा विमर्श 2020 का रविवार को समापन हो गया. प्रेरणा विमर्श के कार्यक्रम में मीडिया पर चर्चा की गई. तीन दिवसीय समारोह में फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत खुला मंच कार्यक्रम का भी आयजोन किया गया था.

पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन
खुला मंच कार्यक्रम में विजेता रही फिल्मों को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया. साथ ही पत्रकार प्रतिभा खोज और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए. इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन भी संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में शामिल
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संपर्क प्रमुख रामलाल, गोवा की पूर्व राज्यपाल और प्रख्यात साहित्यकार मृदुला सिन्हा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुपलति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा, अभिनेता गजेंद्र चौहान समेत देश के कई प्रख्यात विचारकों और राजनेताओं की उपस्थिति समारोह में रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details