उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही, पेड़ पर टंगी मिली PPE किट

नोएडा में लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक के बाद एक लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं.

Health Department Negligence
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

By

Published : Jun 19, 2020, 1:54 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

ताजा मामला सेक्टर-39 CMO कार्यालय का है, जहां पेड़ों पर PPE किट लटकती मिली है. बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत PPE किट के निस्तारण के लिए अलग डस्टबिन और तय मानक हैं, लेकिन पेड़ और डस्टबिन में पड़ी PPE किट सवालिया निशान खड़े कर रही है.

दरअसल, नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर के बाहर पीपीई किट को इस्तेमाल करने के बाद लापरवाही से फेंका गया है. कई PPE किट पेड़ में टंगी हुई मिली तो कई PPE किट खुले डस्टबिन में फेंकी गई थी. वहीं इस बारे में बात करने से संबंधित अधिकारी बचते नजर आए.

स्वास्थ्य विभाग बेखबर
नोएडा में लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की नजर भी नोएडा शहर में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिन-प्रतिदिन लापरवाही के मामले सामने आते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details