उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिल्ला बॉर्डर पर मनाया नया साल, किसानों और पुलिसकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसानों को फूल देकर उन्हें नए साल की बधाई दी. साथ ही किसानों ने भी पुलिसकर्मियों को फूल देकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी.

नए वर्ष की शुभकामनाएं.
नए वर्ष की शुभकामनाएं.

By

Published : Jan 1, 2021, 9:19 PM IST

नोएडा:भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) पिछले 32 दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है. भानू गुट के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को फूल देकर नए वर्ष की बधाई दी.

किसानों ने मनाया नया साल.

किसान नेताओं ने क्या कहा
इस संबंध में किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस कर्मचारी भी हमारे परिवार जैसे ही हैं और यह किसानों से अलग नहीं है. जिस दिन से हमारा धरना-प्रदर्शन चल रहा है, उस दिन से सभी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ चिल्ला बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसलिये किसानों का नारा है 'जय जवान-जय किसान' और हमारे बीच के होने के कारण इनका भी सम्मान करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि नए साल पर पुलिस अधिकारियों को फूल देकर बधाई देना इनका कर्तव्य है.

एसीपी द्वितीय ने दी नववर्ष की बधाई
किसानों को फूल देकर नए वर्ष की शुभकामना दिए जाने के संबंध में एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर शांति और सौहार्द बनाकर धरना दे रहे किसानों को नववर्ष की बधाई देना हमारा कर्तव्य है. नए वर्ष पर पुलिस विभाग सभी नागरिकों को बधाई देता है. वहीं किसानों को भी शुभकामनाएं देना जरूरी है. इसलिये पुलिस विभाग की तरफ से सभी किसानों को फूल देकर शुभकामनाएं दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details