उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंटर में छिपकर जा रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने भिजवाया कासना डिपो - Lockdown 4.0 guidelines

ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर सैकड़ों की संख्या में मथुरा जा रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने रोका और सभी को रोककर कासना डिपो भिजवाया.

प्रवासी मजदूर
कैंटर में छिपकर जा रहे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 21, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन 4.0 में कैंटर में छिपकर जा रहे प्रवासी मजदूरों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर पुलिस ने रोक लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि यह सभी नोएडा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले थे. काम धंधा बंद होने के कारण अपने घर वापस मथुरा जा रहे थे.

कैंटर में बैठकर जा रहे थे प्रवासी मजदूर

कैंटर में छिपकर अपने घर मथुरा जा रहे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया, जिसके कारण पुलिस ने ने रोक लिया और इनको पकड़कर रोडवेज कासना बस डिपो भिजवा दिया गया.

पुलिस ने सभी को कासना डिपो भिजवाया
पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कैंटर को ही कासना बस डिपो भिजवा दिया, जहां उनकी थर्मल चेकिंग के बाद बसों द्वारा मथुरा भेजने की व्यवस्था कराई गई. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन है, जिसके कारण जो जहां है वहीं रह गया है, लेकिन काम धंधा बंद होने के कारण सभी प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जाने के लिए निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details