उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: हरियाणा से फर्रुखाबाद जा रहे मजदूरों को पुलिस ने भेजा शेल्टर होम

ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन 3.0 में पैदल और साइकिल से अपने घरों को पलायन कर रहे 50 से ज्यादा मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी जांच करवाई और उन्हें शेल्टर होम भेज दिया है.

फर्रुखाबाद जा रहे मजदूरों को पुलिस ने भेजा शेल्टर होम
फर्रुखाबाद जा रहे मजदूरों को पुलिस ने भेजा शेल्टर होम

By

Published : May 11, 2020, 9:27 AM IST

नोएडा: प्रवासी मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी ऐसा नजारा ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. लॉकडाउन 3.0 में पैदल और साइकिल से अपने घरों को पलायन कर रहे लगभग 50 से ज्यादा मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने इन सभी का चेकअप करवाया, जिसके बाद इनको शेल्टर होम भेज दिया गया है. ये लोग हरियाणा से आकर फर्रुखाबाद जा रहे थे.

फर्रुखाबाद जा रहे मजदूरों को पुलिस ने भेजा शेल्टर होम

काम बंद होते ही निकले घरों की तरफ
सभी प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं, जो कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में रहकर अपना पालन-पोषण कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से इन सभी का काम बंद हो गया तो यह अपने-अपने घरों को पैदल और साइकिल पर जाने का ही निर्णय कर लिया. ये लोग ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे तो दादरी पुलिस ने दादरी के जीटी रोड से इन सभी लोगों को शेल्टर होम भेज दिया.

पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि हमारे पास खाने के लिए राशन नहीं है. जेब में पैसे नहीं हैं, जहां काम करते थे वहां से तनख्वाह नहीं मिल रही थी. इसलिए मजबूरी में अपने घर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details