नोएडा: किसानों ने शनिवार को तीन घंटे का चक्का जाम करने का एलान किया है. इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल किसी संगठन ने जिले में चक्का जाम की बात नहीं कही है, लेकिन पुलिस एहतिहातन सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.
उत्पात हुआ तो होगी कार्रवाई
चक्का जाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई किसान संगठनों ने कहा है कि वे दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं करेंगे. इसके अलावा अन्य इलाकों 12 से 3 बजे का आंशिक प्रदर्शन जारी रहेगा.